दुर्गेश तिवारी, एक किसान परिवार से जुड़े हुए, 2020 में पारंपरिक खेती में आई चुनौतियों का सामना करने के बाद खेती की नई तकनीकों को समझने और अपनाने के लिए प्रेरित हुए। इसी सोच और किसानों की बेहतरी के लिए उन्होंने 2022 में नभान्यु किसान उत्पादक कंपनी (FPO) की स्थापना की।
नभान्यु FPO का मुख्य उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता, तकनीकी खेती के ज्ञान, और आधुनिक संसाधनों से जोड़ना है ताकि उनकी उत्पादकता बढ़े और वे अधिक से अधिक लाभ कमा सकें। दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में यह कंपनी किसानों और आधुनिक कृषि समाधान के बीच एक सेतु का कार्य करती है, जिससे हर किसान ना सिर्फ अपनी आजीविका बनाए रख सके बल्कि प्रगति भी कर सके।
किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता के साथ, दुर्गेश तिवारी नभान्यु FPO का नेतृत्व कर रहे हैं, ताकि खेती समुदाय में विकास, स्थिरता, और नवाचार के नए अवसर पैदा किए जा सकें।
राज शेखर पण्डे (निदेशक और मुख्या कार्यकारी अधिकारी-CEO) एक टेलिकोम इंजिनियर की हैसियत से लगभग 35+ वर्षों का देश विदेश में रहने का अनुभव और क्यों कि अपने गाँव से लगवा बनाये रखनें के कारण इन्होनें किसान और किसानी के कार्यों को बहुत नजदीक से देखा है | इन्होनें स्वयम ही प्राकृतिक (देसी गाय आधारित) कृषि का प्रशिक्षण लिया है और किसान की आय को बढानें और उसके किसानी के खर्च को कम करनें की दिशा में जो भी हो सकता है उसपर पिछले 8 से 9 वर्षों से कार्य कर रहे हैं | इनका स्वयं का मानना है कि वही गाँव और उस गाँव का किसान संपन्न हो पायेगा जो गाँव के बहार से कुछ न खरीदे अपितु गांव के बहार के लोगों को अपना उत्पाद बेचे वो भी सीधे उपभोक्ता को | तो तकनीकी और वैदिक पद्धति दोनों के समायोजन से किसानी कारनें की प्रेरणा देते हुए किसानों को मिलनें वाली सुविधाओं को जितना हो सके नाभान्यु किसान प्रोड्यूसर की और से उनको मुहैया कराना ही इनका उद्देश्य है |
श्री चन्द्र शेखर पांडे (निदेशक और वित्तीय सलाहकार) यूनाइटेड बैंक आफ इण्डिया (अब ये पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गई है) में 40+ वर्षों तक अपनी सेवाएँ दी और वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवा निवृत्त हैं, आप “नाभान्यु किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड” में एक मार्गदर्शक के रूप में किसानों कों खुशहाल बनाने के “नाभान्यु किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड” अभियान में जुड़े हैं |
दुर्गेश गुप्ता (निदेशक और जिला यापार विकास निदेशक) जी एक युवा व्यापारी हैं और बहुत ही सफलता पूर्वक अपने व्यापर को चला रहे हैं और जैसा कि इनके व्यापारिक संसथान एक कसबे में होने के कारण इनके अधिकतर उपभोक्ता किसान ही हैं और ये सीधे रूप से किसानों से जुड़े हैं | अतः ये “नाभान्यु किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड” से किसानों को जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं और कम्पनी से जुडनें में किसानो को जू भी प्रत्यक्ष और अप्रत्याक्ष लाभ मिलेगा उनके बारे में बताते रहते हैं |
1. यह लघु स्तर के उत्पाद को विशेष रूप से छोटे एवं सीमान्त किसानों के हितों का संरक्षण करने के उद्देश्य हेतु संचालित है।
2. इससे किसानों को बीज उर्वरक मशीनों की अपूर्ति मार्केट लिंकेजेज के सदर्भ में परामर्श एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जा सकेगी। किसानों को प्रशिक्षण, वित्तीय तकनीकी एवं परामर्श देने में आसानी होगी।
3. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय बाजार तक पहुँच सुनिश्चित करने के साथ ही उन चुनौतियों के समाधान का प्रयास करना है, जिनका सामना छोटे और सीमान्त किसान करते है।
किसान सेवा केन्द्र का ग्राम पंचायत स्तर पर विस्तार
1. सभी प्रकार के किसानों को किसान मित्र का सदस्यता पंजीकरण एवं किसान सदस्यता कार्ड बनाने का कार्य
2. किसान सेवा केन्द्र / कृषि भंडारण के माध्यम सेे किसानों को उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही कृषि सम्बधित उत्पाद मिल सके जैसे: खाद,बीज, कृषि यंत्र, सिचाई यंत्र, पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन उत्पाद आदि
3.कंपनी से सीधे किसान के घर तक पहुच सके जिससे गुड़वता के साथ - साथ बाजार से भी सस्ते दर पर किसान खरीदारी कर सकते हैं और अनुदान का भी लाभ ले सकते हैं
4. मिट्टी परिक्षण हेतु आधुनिक मशीनों, प्रयोगशालाओं का विस्तार करना एवं रिपोर्ट किसानोें तक पहुॅंचाना और उसके आधार पर खेत का चुनाव करके औद्योगिक फसलो का चयन करके खेती करवाना
5. पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, पोल्ट्री फार्मिग, मछली पालन, मधुमक्खी पालन आदि का विस्तार करना और उससे संबधित मैनुफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण करना है
6. किसानों के फसलो को प्रोसेसिंग करके सीधें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय बाजार से जोड़नें का कार्य करना
7. किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण |