किसान भाइयों के सभी प्रकार के समस्याओं के निदान हेतु किसान मित्र एन॰ के॰ पी॰ सी॰ एल॰ ( नाभान्यु किसान उत्पादक संगठन) ने किसानों के हित में सकरात्मक कदम बढ़ाया है। जिसमें सभी प्रकार के किसान भाई लाभान्वित होगें जैसे - कृषि किसान, दुग्ध उत्पादक किसान, मछली पालक, पोल्ट्री फार्म किसान, मधुमक्खी पालक किसान आदि लाभान्वित होंगे।
जिन्हे तीन भागों में विभाजित किया गया है-
सीमान्त किसान :- 1 हेक्टेयर से कम खेत की जमीन
लघु किसान :- 1 हेक्टेयर से अधिक और 2 हेक्टेयर से कम खेत की जमीन
वृहद किसान :- 2 हेक्टेयर से अधिक और अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।
नोट :- किसान मित्र सदस्यता कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी किसान सेवा केंद्र (KSC) किसान मित्र पर सम्पर्क करे।
उपर्युक्त सभी प्रकार के किसानों को सदस्य बनने के उपरान्त किसान मित्र कार्ड जारी किये जाएंगें।